ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू पर रहा सन्नाटा
तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को कोविड कर्फ्यू के कारण मुख्य बाजारों में सन्नाटे जैसी स्थिति बनी रही। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी व्यापारिक...
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को कोविड कर्फ्यू के कारण मुख्य बाजारों में सन्नाटे जैसी स्थिति बनी रही। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। दून रोड पर एक-दो केमिस्ट शॉप पर भी ताले लटके रहे।
रविवार कोविड कर्फ्यू का ऋषिकेश में व्यापक असर दिखा। मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार रोड, लाजपत रोड, घाट रोड, क्षेत्र बाजार, तिलक रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के नहीं खुलने से सन्नाटा पसरा रहा। उधर, डोईवाला, रानीपोखरी, रायवाला, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में भी कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद रहीं। यहां लोगों ने सरकार की कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया।
अब भी लोग लापरवाह
ऋषिकेश। सरकार से लेकर सामाजिक संगठन तक कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश दे रहे हैं। साथ ही समय-समय पर जागरूक भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं। रविवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक युवा जोड़ा बिना मास्क घूमते नजर आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।