Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsShri Dev Suman University Sanskrit Department Hosts Competitions with Top Winners Announced

निबंध और श्रुतलेखन में पवन रहे अव्वल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, ऋषिकेश में संस्कृत विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता में पवन ने पहला स्थान प्राप्त किया, पोस्टर में मानसी ने, और श्लोक उच्चारण में आयुष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
निबंध और श्रुतलेखन में पवन रहे अव्वल

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संस्कृत विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। निबंध में पवन, पोस्टर में मानसी, श्लोक उच्चारण में आयुष, श्रुतलेख में पवन अव्वल रहे। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में संस्कृत विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ निदेशक प्रो. एमएस रावत ने किया। उन्होंने विद्याथियों से संस्कृत में संभाषण करने तथा संस्कृत के महत्वपूर्ण एवं उपयोगी मंत्रों एवं श्लोकों को कंठस्थ करने की प्रेरणा दी एवं निकटस्थ परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नयी शिक्षा नीति विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय तथा वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में मानसी ने प्रथम, पवन ने द्वितीय एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, अंशिका अंथवाल द्वितीय तथा लताशा तृतीय स्थान पर रहे। श्रुत-लेख प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम पाठक, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. हेमलता मिश्रा, प्रो. कल्पना पंत, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ. किरन फर्त्याल, संस्कृत परिषद के अध्यक्ष आयुष आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें