चाइनीज मांझे की बिक्री में दुकानदार गिरफ्तार
माजरी में चाइनीज मांझे की बिक्री के आरोप में एक दुकानदार योगेश को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सात रील चाइनीज मांझा बरामद किया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि दुकानदारों को पहले...
Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 13 Jan 2025 07:25 PM
माजरी में चाइनीज मांझे की बिक्री के आरोप में पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने चाइनीज मांझे की सात रील भी बरामद की है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि एसआई जयवीर सिंह की शिकायत पर आरोपी दुकानदार योगेश निवासी रेशम माजरी, डोईवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि पूर्व में भी दुकानदारों को इस तरह का मांझा बेचने के लिए सख्ती के साथ मना किया गया है। इस मांझे से कटने पर व्यक्ति की जान तक जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।