देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन
आग की लपटे उठने से डिब्बे में सवार यात्रियों में मची चीख-पुकार आग की लपटे उठने से डिब्बे में सवार यात्रियों में मची चीख-पुकार आग की लपटे उठने से...
आग की लपटे उठने से डिब्बे में सवार यात्रियों में मची चीख-पुकार
रायवाला से कांसरों के बीच ट्रेन के सी-5 कोच ने पकड़ी आग, चालक ने रोकी ट्रेन
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण, कई यात्रियों का सामान जला
डोईवाला। हमारे संवाददाता
दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। कोच में आग की लपटें उठते देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को सूचना दी। ट्रेन चालक ने भी कोच में उठती आग की लपटों को देखकर ब्रेक लगा दिये। ट्रेन रुकते ही कोच में सवार यात्री सुरक्षित बाहर निकल आये। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने आग की लपटों से घिरे कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। मौके पर फायर, पुलिस एवं वनकर्मी आग बुझाने में जुटे। लेकिन तब तक कोच जलकर खाक हो गया। कुछ यात्रियों का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
शनिवार दोपहर 12.30 बजे दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन रायवाला रेलवे स्टेशन से गुजरी। करीब 15 मिनट बाद रायवाला और कांसरों के बीच ट्रेन में आग लग गई। इससे ट्रेन के भीतर यात्रियों में अतरा-तफरी का माहौल बन गया। कोच में मौजूद यात्रियों ने ट्रेन रुकवाने के लिए इमरजेंसी चेन खींच दी। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलगाड़ी को कांसरो रेलवे स्टेशन के नजदीक ही रोक दिया। इसके साथ ही आग तेज हो गई। जैसे तैसे ट्रेन में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े (सी 5) कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। इससे दूसरे कोच आग की चपेट में आने से बच गये। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है। लेकिन कुछ यात्रियों का सामान आग जल गया।
रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बताया कि समय पर बचाव कार्य कर लिया गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कोच में सवार 35 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में बिठवाकर दून भेजा गया। चालक ने कांसरों के स्टेशन मास्टर पीके पछाई को आग लगने की सूचना दी। इस पर डोईवाला से रायवाला के बीच ट्रेन यातायात को रोक लिया गया।
--------
फायर ब्रिगेड वाहन भेजने में आई दिक्कतें
शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद लोको पायलट ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। लेकिन जंगल का रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड को भेजने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर सर्विस को रेलवे और अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया। लेकिन तब तक आग से कोच राख हो चुका था।
-----------
दूसरे कोच में सवारियां शिफ्ट कर भेजा देहरादून
आग की घटना के बाद ट्रेन के सी-5 नंबर वाले कोच को हटा दिया गया। उसके बाद उस कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्टकर ट्रेन को देहरादून भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कुल 14 सवारी कोच थे। इसमें कुल 316 व्यक्ति सवार थे। ट्रेन के इंजन के बाद 9वें नंबर के कोच ने आग पकड़ी। इसलिये दून के लिये 8 कोच ही रवाना किये गये। जबकि शेष खाली कोच वापस रायवाला भेजे गये।
यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस एवं वनकर्मी पहुंचे
कांसरों के जंगल में अचानक ट्रेन में आग लगने के बाद बीच जंगल में ही यात्रियों को उतारना पड़ा। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेंजर कांसरों राजेन्द्र नौटियाल, थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत मय फोर्स पहुंचे। यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का एरिया है। जहां जंगली जानवरों की अच्छी खासी संख्या है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस एवं वनकर्मी तैनात रहे।
---------
संपर्क साधने में आई दिक्कतें
कोच में आग लगने पर यात्री अपने परिजनों और करीबियों को फोन पर कॉल करने का प्रयास करते रहे। लेकिन कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें परेशान होना पड़ा। इस कारण घटना की जानकारी जुटाने में काफी समय लगा।
----------
ऋषिकेश सरकारी अस्पताल से पहुंची एंबुलेंस
कांसरों के जंगल में शताब्दी एक्सप्रेस में आग की घटना की सूचना पर मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची। लेकिन गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश के चिकित्साधिकारी डा. संतोष पंत ने बताया कि सूचना पर ऋषिकेश से एंबुलेंस भेजी गई थी। लेकिन घटना में किसी के भी घायल होने का मामला सामने नहीं आया।
---------
रेल अधिकारियों ने लिया घटना का जायजा
घटना के तुरंत बाद सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा, एडीआरएम इंर्फा एनएन सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना का जायजा लिया जा रहा है। देर शाम तक डीआरएम तरुण प्रकाश के पहुंचने की संभावना है।
फोटो कैप्शन 14 आरएसके 8 एवं 11 ::: कांसरों में शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई।
फोटो कैप्शन 14 आरएसके 12- डोईवाला के कांसरों में शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी जल गई।
फोटो कैप्शन 14 आरएसके 13- कांसरों में शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
फोटो-14 आरएसके 14 शताब्दी में आग लगने के बाद रायवाला स्टेशन से कई यात्रियों को बसों से उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया।
फोटो-14 आरएसके 15 शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद रायवाला स्टेशन पर पहुंची प्रशासन की टीम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।