Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशSecond Phase of Char Dham Yatra Begins in Uttarakhand with Increased Pilgrim Influx

चारधाम: तीर्थदर्शन को यात्रियों में उत्साह

उत्तराखंड में द्वितीय चरण की चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। रोजाना 200 यात्री ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग खुलने से यात्रा ने जोर पकड़ा है। पंजीकरण कार्यालय में यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 31 Aug 2024 05:51 PM
share Share

उत्तराखंड में द्वितीय चरण की चारधाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। तीर्थदर्शन के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से रोजाना 200 यात्री ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की पांच बसें भी प्रतिदिन चारधाम के लिए रवाना हो रही हैं। आने वाले दिनों में लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू होने से चारधाम यात्रा ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। ऋषिकेश स्थित चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण कार्यालय सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन औसतन 200 यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रांजिट केंद्र में उनका पंजीकरण करने के साथ ही यात्रा मार्गों और मौसम की आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है। पंजीकरण में यात्रियों को आपात स्थिति में सहायता के लिए जरूरी टोल फ्री नंबर से भी अवगत कराया जा रहा है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की सप्ताहभर पहले इक्का-दुक्का बसें ही चारधाम के लिए जा रहीं थीं, लेकिन केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारु होने के बाद अब हर दिन पांच बसें ऋषिकेश से धामों के लिए रवाना हो रही हैं। चारधाम यात्रा पर निर्भर व्यवसायियों को यात्रा में बढ़ती तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर खुशी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें