Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशSDRF Sub-Inspector Physical Efficiency Test Briefing Held Exam Starts Monday

उपनिरीक्षक की शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा आज से

एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में उपनिरीक्षक के पदों पर शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। दौड़ के कारण दोपहर 2-3 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 1 Sep 2024 01:01 PM
share Share

एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में उपनिरीक्षक के विभिन्न पदों पर सोमवार से शुरू होने वाली शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा की ब्रीफिंग रविवार को की गई। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने शारीरिक परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को सतर्कता के साथ भर्ती ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल के अंदर मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/डीएल) की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने भर्ती केंद्र में शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को समय 06:30 बजे तक पहुंचना होगा।

एक घंटे के लिए इन मार्गों का करें उपयोग

कमांडेंट ने बताया कि वाहिनी परिसर में शारीरिक नापजोख के उपरांत लंबी कूद, बॉल फेंक, चिन-अप और दंड बैठक की परीक्षा होगी। दो से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिवस दोपहर दो बजे से अपरान्ह तीन बजे के मध्य पांच किलोमीटर की दौड़ होगी। इस दौड़ के कारण आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट रूट पर आवागमन के लिए देहरादून-भानियावाला-जौलीग्रांट (मुख्य सड़क मार्ग) या थानो-पीएनबी तिराहा भानियावाला-जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का उपयोग करने की अपील आम जनता से की है।

जाने का मार्ग: एसडीआरएफ वहिनी मुख्य गेट से प्रारंभ होकर थानो मार्ग की ओर जंगलात चौकी, कुड़ियाल गांव कट-भुइयां मंदिर की ओर जा सकेंगे।

आने का मार्ग- भुइयां मंदिर से वापस-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एसडीआरएपु वाहिनी मेन गेट से वाहिनी परिसर में अंदर आ सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख