एसडीआरएफ ने इस साल 13941 लोगों को किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि पिछले तीन महीनों में एसडीआरएफ ने 423 रेस्क्यू ऑपरेशनों के माध्यम से 13,429 लोगों को बचाया है। अक्तूबर और नवंबर में चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारी की गई...
एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने विगत तीन माह में एसडीआरएफ द्वारा कुल 423 रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से 13429 लोगों को बचाया है। इस वर्ष अब तक कुल 1,3941 लोगों की रेस्क्यू कर जान बचाई गई है। उन्होंने जवानों को फिट और सक्रिय रहने के निर्देश दिए। सोमवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मासिक सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि अक्तूबर और नवंबर माह की चारधाम यात्रा के लिए एसडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है। जिसमें हाई एल्टीट्यूड टीम भी तैयारी और सतर्कता के साथ तैनात रहेगी। सेटेलाइट फोन को कार्यशील हालत में रखा जाएगा। एसडीआरएफ वाहिनी की बैकअप टीम हमेशा अलर्ट मोड पर रहेगी। एसडीआरएफ के जवानों को फिट और सक्रिय बनाए रखने के लिए स्पोर्ट्स एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए। उच्च तकनीक वाले उपकरणों को चिन्हित कर क्रय हेतु प्रस्ताव बनाए जाएं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावी तरीके से किये जा सके। रेस्क्यू कार्यों में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। वाटर रेस्क्यू टीम के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी निरंतर चलाए जा रहे हैं। माउंटेनियरिंग के नए कोर्स सिखाने हेतु भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कुमाऊं परिक्षेत्र में एसडीआरएफ की एक अन्य बटालियन का बनना प्रस्तावित है, जिसके संबंध में सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा अधीनस्थों को भूमि एवं अन्य संबंधित कार्यों को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही भविष्य में केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर संभावित खतरों को देखते हुए टीम को और सशक्त बनाने हेतु अधिक से अधिक जवानों को चारधाम यात्रा के उपरांत रिफ्रेशर कोर्स कराने तथा सीबीआरएन रेस्क्यू कार्यों के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों की खरीदारी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर उपसेनानायक मिथिलेश कुमार, विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्यामदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।