एसबीआई ने एसआरएचयू को सौंपी बस
भारतीय स्टेट बैंक ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय को सीएसआर कार्यक्रम के तहत एक वाहन भेंट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने SBI की पहल पर आभार व्यक्त किया। एसबीआई...
भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट को एक वाहन भेंट किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने देश के सबसे बड़े बैंक की इस पहल पर आभार व्यक्त किया। एसआरएचयू में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर (सीबी एवं एस) अश्वनी कुमार तिवारी ने वाहन की चाबी औपचारिक रूप से अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना को सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से समय-समय पर सीएसआर के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है, जिनमें पौधारोपण, स्कूल बैग वितरण, स्कूलों में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास तथा स्कूल भवन का नवीनीकरण आदि प्रमुख है। इससे पूर्व एसआरएचयू अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. विजय धस्माना ने बताया संस्थान अपनी स्थापना से ही सामाजिक गतिविधियों के क्षे़त्र में सक्रिय है। इसके अंतर्गत एसआरएचयू उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वरोजगार, पीने का पानी, आजीविका और विशेष रूप से गांवों में पलायन रोकने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एसबीआई दिल्ली सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा, महाप्रबंधक दीपेश राज, उप महाप्रबंधक विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र रावत, शाखा प्रबंधक पुनीत राजीव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।