मेहुल सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी और सुष्मिता बनी सर्वश्रेष्ठ ग्रुप कैप्टन
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का एनएसएस शिविर शुक्रवार को समाप्त हुआ। वक्ताओं ने स्वयंसेवियों से समाज सेवा की अपील की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम को रोचक बनाया। मेहुल को...
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वयंसेवियों ने शिविर में प्राप्त ज्ञान से सामाजिक सरोकार करने की अपील की। समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए स्वयंसेवियों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में मेहुल को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी और सुष्मिता को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप कैप्टन के रूप में सम्मानित किया गया। शुक्रवार को राइंका आईडीपीएल में चल रहे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास के एनएसएस शिविर के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि निदेशक राजश्री चिल्ड्रन अकेडमी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में समाज सेवा की भावना पैदा करना और उन्हें प्रशिक्षण देना है। राइंका आईडीपीएल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर को अनुशासन में रहकर व्यवस्थित दिनचर्या के साथ पूरा किया। स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता के साथ-साथ कार्य स्थल पर जाकर लोगों को जागरूक किया है, जिसके लिए सभी स्वयंसेवी और कार्यक्रम अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि सभी स्वयंसेवी शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण के जरिए समाज में जाकर सामाजिक सरोकार कार्य अवश्य करें। समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी मेहुल और सर्वश्रेष्ठ ग्रुप कैप्टन सुष्मिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आरती गुप्ता को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कैंप कमांडर रोहन कुमार, सर्वव्यवस्था प्रमुख नीतिका जोशी, कोठार प्रमुख बृजेश, अनुशासन के लिए भूमिका और आयुष जाटव, स्वच्छता के लिए आरुष तथा प्रेरणा को सम्मानित किया गया। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, रविंद्र सिंह परमार, नागेंद्र प्रसाद पोखरियाल, दीपाली गौड़, नीतिका, आरती गुप्ता, आयुष, वंश, रोहन कुमार, दिव्या थपलियाल, पवन, एहतेशाम, शिवम, कनिका, पूनम, दिव्या, मानसी, कोमल, महिका, अन्वेषिका, अनुज, आयुष, तन्मय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।