स्वयंसेवियों ने मतदान को लेकर किया लोगों को जागरूक
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्वयंसेवियों ने मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने आईडीपीएल क्षेत्र के 200 घरों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान एनएसएस शिविर के...
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के स्वयंसेवियों ने मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवी आईडीपीएल क्षेत्र के 200 घरों में पहुंचे और लोगों को मतदान अवश्य करने को जागरूक किया। सोमवार को राइंका आईडीपीएल में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने अभियान चलाया। स्वयं सेवी क्षेत्र में घर-घर पहुंचे और वहां लोगों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। ऐसे में मतदान जागरूकता बेहद जरूरी है। मौके पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, ऋषि उनियाल, विनय सेमवाल, राजेश बडोला, चंद्रप्रकाश डोबाल, योगेश प्रसाद देवली आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।