पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
रविवार को संत निरंकारी मिशन ने वननेस वन अभियान के तहत डोबरा विस्थापित बारात घर एवं राजकीय डिग्री कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। रायावाला में फ्यूंली स्वयंसेवी संस्था ने 150 पौधे लगाए। इस अभियान का...
संत निरंकारी मिशन ने वननेस वन अभियान के तहत रविवार को डोबरा विस्थापित बारात घर एवं राजकीय डिग्री कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। केंद्रीय ज्ञान प्रचारक महादेव कुड़ियाल ने कहा कि पेड़-पौधे को लगाना हमारा कर्तव्य हैं, जिस कर्तव्य को हर मानव को निभाना चाहिए। वैश्विीकरण के कारण मानव वनों को काटता आया है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और प्रबल हो गई है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सन् 2021 में ‘वननेस वन नामक मेगा वृक्षारोपण परियोजना का आरम्भ किया गया था। इस परियोजना का लक्ष्य ‘वृक्षों के समूह (लघु वन) का रोपण एवं इनकी देखभाल करना था, जिसके स्वरूप में अब वर्ष दर वर्ष निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
रायावाला में 150 पौधे लगाए
रायवाला। फ्यूंली स्वयंसेवी संस्था के तत्वाधान में वन कर्मियों ने सत्यनारायण चौकी व वन विश्राम गृह के परिसर में पौधरोपण किया। जिसके तहत आम, अमरूद, हरड, बहेडा, आँवला, जामुन, सिल्वर ओक, पीपल विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार लगभग डेढ़ सौ पौधे रोपे। जिला पंचायत सदस्य दिव्या वेलवाल एवं वन क्षेत्रधिकारी महेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से पीपल का पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना सूवेदार देवेन्द्र जोशी, दिनेश सिंह उप वन क्षेत्राधिकारी एसपी जखमोला, आशीश कुमार, विक्रम सिंह पुण्डीर, नेहा पाल, वहादुर, हिमांशु, विनोद नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बवीता रावत, वीना वंग्वाल, चन्द्रक्रांता वेलवाल, अनिता जुगलान, विवेक रावत, प्रकाश पाण्डेय, भगवती प्रसाद सेमवाल, संजय पोखरियाल, भागीरथी भट्ट आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।