Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSambhar drowned in Chilashakti canal rescued

चीलाशक्ति नहर में डूब रहे सांभर को बचाया

चीला शक्तिनहर में एक सांभर अचानक गिर गया। पानी के तेज बहाव में वह डूबने लगा। सूचना पर गौहरी रेंज कर्मियों ने नहर में डूब रहे सांभर को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 16 March 2020 10:08 PM
share Share
Follow Us on

नहर में अचानक गिर गया था सांभर

चीला शक्तिनहर में एक सांभर अचानक गिर गया। पानी के तेज बहाव में वह डूबने लगा। सूचना पर गौहरी रेंज कर्मियों ने नहर में डूब रहे सांभर को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल जान बचाई। चिकित्सकीय उपचार के बाद जंगली जानवर को जंगल में छोड़ दिया गया।

गौहरीरेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह सैनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब एक सात साल का सांभर अचानक कुनाऊं गांव के पास चीला शक्तिनहर में गिर गया। इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। इस दौरान लोगों की सूचना पर गौहरी रेंज के कर्मचारियों ने सांभर को बचाने को रेक्स्यू शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी के तेज बहाव से निकालने में कामयाबी मिली। पशु चिकित्सक एसके मैठाणी की देखरेख में उपचार किया गया। बाद में सांभर को जंगल में छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें