Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSaltt Bus Accident Death Toll Rises to 38 as Two Injured Pass Away in AIIMS Rishikesh

एम्स में भर्ती दो घायलों ने तोड़ा दम

सल्ट बस हादसे में भर्ती दो घायलों की सोमवार रात एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 38 हो गई है। घायलों का इलाज जारी है, जिसमें 12 लोग अब भी अस्पताल में हैं। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 12 Nov 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में भर्ती सल्ट बस हादसे के दो घायलों ने सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर चोटें लगने की वजह से दोनों की मौत होना बताया जा रहा है। वहीं, सल्ट बस हादसे में मृतकों की संख्या अब 38 पहुंच गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक चार नवंबर को सल्ट बस हादसे के 14 घायलों को एयर एंबुलेंस और अन्य माध्यमों से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। घायलों का ट्रामा इमरजेंसी और अन्य वार्डों में इलाज किया जा रहा है। बीते सोमवार की देर रात दो घायलों 21 वर्षीय राहुल बड़ोला तथा 17 वर्षीय तुषार दोनों निवासी धुमाकोट, पौड़ी की मौत हो गई। इस बाबत जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। वहीं, घायलों की मौत होने पर मोर्चरी के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाली के उप निरीक्षक विनेश कुमार ने बताया कि मृतक तुषार मूलरूप से यूपी के गाजियाबाद स्थित वैशाली का रहने वाला था। अभी 12 अन्य घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। पुलिस सभी घायलों की पलपल की स्थिति की अपडेट ले रही है। इससे विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें