गीतानगर में लाखों के गहने साफ
श्यामपुर के बाद अब गीतानगर में चोरों ने एक बंद घर को खंगालते हुए लाखों रुपये के सोने के गहने और नगदी चुरा ली है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।...
श्यामपुर के बाद अब गीतानगर में चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। चोरों ने यहां एक बंद घर को खंगालते हुए लाखों के रुपये सोने के गहने पर हाथ साफ किया है। नगदी भी चोर ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शिखा त्यागी निवासी गीतानगर, ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि एक जनवरी को घर की नौकर ने कमरों के ताले टूटे होने की सूचना दी। मौके पर आकर देखा, तो अलमारी से सोने के गहने और करीब 48 हजार रुपये की नगदी गायब थी। सीसीटीवी भी मौके पर नहीं मिला है। शिकायत पर पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना ने शुरू कर दिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। वहीं, कुछ दिन पहले ही श्यामपुर स्थित भट्टा कॉलोनी में भी एक फैक्ट्री के घर से चोरों ने गहने साफ कर दिए थे। अभी इस मामले का खुलासा हुआ भी नहीं था कि चोरों ने फिर से पुलिस को वारदात को अंजाम देते हुए चुनौती दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।