हादसे में युवक की मौत पर मुकदमा
रायवाला में एक सड़क हादसे में घायल हुए स्कूटर सवार हिम्मत सिंह की मौत हो गई। हिम्मत 13 दिसंबर को हरिद्वार से लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुए थे। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज...
रायवाला में चार दिन पहले सड़क हादसे में घायल स्कूटर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक राकेश सिंह निवासी ललित विहार, श्यामपुर, ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि छोटा भाई हिम्मत सिंह 13 दिसंबर की रात हरिद्वार में दुकान से लौट रहा था। वह स्कूटर पर पड़ोसी साथी विनोद सिंह के साथ सवार था। इसी बीच रायवाला में खांड गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से हिम्मत सिंह और विनोद को आपातकालीन 108 सेवा से एम्स में भर्ती कराया गया। गंभीर चोटें लगने से हिम्मत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि विनोद जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।