होली के रंगों से सजा ऋषिनगरी का बाजार
होली के लिए ऋषिनगरी का बाजार सज गया है। बाजार में इस बार स्वदेशी रंगों की भरमार है। बाजार से चीनी रंग गायब दिख रहे हैं। ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र...
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
होली के लिए ऋषिनगरी का बाजार सज गया है। बाजार में इस बार स्वदेशी रंगों की भरमार है। बाजार से चीनी रंग गायब दिख रहे हैं।
ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में होली के लिए बाजार सजने लगे हैं। बाजार में आकर्षक हर्बल रंग, पिचकारियां, टोपी आदि सामान सज गए हैं। ऋषिकेश में घाट रोड, दून मार्ग, हरिद्वार मार्ग, मुखर्जी मार्ग, लाजपतराय मार्ग सहित अन्य जगहों पर दुकानें लगती है। यहां दुकानों में होली के आकर्षक रंग, पिचकारियां और अन्य सामग्री ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के स्वदेशी रंग के पैकेट मिल रहे हैं। वहीं 15 रुपये से लेकर 500 तक की पिचकारियां भी बाजार में हैं।
---------
प्राकृतिक रंग बाजार में उतरे
डोईवाला, श्यामपुर, रायवाला सहित अन्य जगहों पर महिला समूहों द्वारा प्राकृतिक रंग बनाए जा रहे हैं। यह रंग बाजार तक पहुंचने लगे हैं। समूहों का दावा है कि इन रंगों के इस्तेमाल से शरीर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है।
---------
अफवाहों के चलते कुछ व्यापारी नहीं लगा रहे दुकानें
इन दिनों ऋषिकेश व अन्य जगहों में होली को लेकर अफवाह देखने को मिल रही है। कई लोगों का कहना है कि कोरोना के मामले फिर से आ रहे हैं। ऐसे में सरकार इस होली में भी लॉकडाउन का निर्णय ले सकती है। ऐसे में दुकान लगाने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। मायाकुंड के महादेव जेठूड़ी ने कहा कि वे प्रति वर्ष होली पर दुकान लगाते हैं, लेकिन इस वर्ष दुकान नहीं लगाएंगे।
फोटो कैप्शन 24 आरएसके 3- ऋषिकेश में मंगलवार को घाट मार्ग पर होली के रंगों से सजी दुकान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।