चारधाम दर्शन को जुटे आस्थावान
द्वितीय चरण की यात्रा के तहत उड़ीसा, महाराष्ट्र, केरल और यूपी के तीर्थयात्रियों का ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन जारी है। मंगलवार को 700 से ज्यादा यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराया।...
द्वितीय चरण की यात्रा जोर पकड़ रही है। उड़ीसा, महाराष्ट्र, केरल और यूपी समेत विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्रियों का रोजाना तीर्थदर्शन के लिए ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन के लिए आना लगा हुआ है। मंगलवार को भी 700 से ज्यादा यात्रियों ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कराया। आस्थापथ पर रवाना होने से पूर्व यात्रियों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को जुटे रहे। उन्होंने पंजीकरण कराने के साथ ही चारधाम ट्रांजि एवं पंजीकरण कार्यालय में स्वास्थ्य जांच भी कराई। यात्रियों की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें यात्रा के लिए ऋषिकेश से रवाना किया गया। शाम करीब सात बजे तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में 710 यात्रियों का पंजीकरण किया गया। इनमें उड़ीसा, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, यूपी व अन्य राज्यों के यात्री शामिल थे। अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि यात्रा में रजिस्ट्रेशन के लिए अभी किसी तरह की बाध्यता नहीं है। उत्तराखंड पहुंचने वाले हर यात्री का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें धामों के लिए भेजा रहा है। ऋषिकेश के साथ ही यात्रा मार्गों पर उनके लिए आवश्यक व्यवस्था भी जुटाई गई हैं। अधिकारियों को भी सभी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद कर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।