Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRishikesh International School Hosts Science and Art Exhibition Promoting Environmental Awareness

प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जल ऊर्जा, और सौर ऊर्जा जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधक और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 31 Dec 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में मंगलवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जहां विभिन्न मॉडलों के जरिए पर्यावरण संरक्षण, जल ऊर्जा, सौर ऊर्जा उपयोग सहित अन्य संदेश दिया। वहीं अपनी प्रतिभा भी दिखाई। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्या विजय राजीव विल्सन ने संयुक्त रूप से किया। प्रबंधक मोहन डंग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता है। सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने कहा कि बच्चों की सोच को उजागर करने के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनी बेहद जरूरी है। प्रदर्शन में नर्सरी के अनिरुद्ध भट्ट ने अल्फाबेट हाउस, एलकेजी के वेदांश ने जल का स्रोत, यूकेजी की छात्रा जियाना कौशिक ने पृथ्वी बचाओ मॉडल, कक्षा एक के अयांश भंडारी ने द्वारा ऋतु के प्रकार, कक्षा 3 की भाविका शर्मा ने चिड़ियाघर एवं रेयांश शर्मा ने वायु प्रदूषण से बचाव मॉडल प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी वस्तुएं जैसे(सूरजमुखी फूल, डेकोरेटिव थाली, बैग, पेंटिंग, फूलदान, पेन स्टैंड, कैंडल्स, कंडील, ग्लास पेंटिंग, संता क्लॉस) आदि बनाए। इस मौके पर विद्यालय समन्वयक धर्मेंद्र सिंह, समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल, सरिता डंगवाल,प्रियंका जुगरान, रुचि कुकरेती, संजीत पंवार, सौरव पोखरियाल, नीलाक्षी गुप्ता, नीतिका संगर, अलीशा, दीपा शर्मा, स्वाति कौशिक, रुचि कुकरेती, रेनू कक्तवान, अंकिता शर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें