संशोधित: पशुपालन मंत्री ने पशुपालकों को बताए वैक्सीनेशन के फायदे
पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने रानीपोखरी में पशु चिकित्सायल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के पशु पालकों को टैगिंग और वैक्सीनेशन के फायदों के बारे...
डोईवाला। हमारे संवाददाता
पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने रानीपोखरी में पशु चिकित्सायल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के पशु पालकों को टैगिंग और वैक्सीनेशन के फायदों के बारे में बताया।
मंगलवार को पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने पशु चिकित्सालय रानीपोखरी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे टैगिंग व वैक्सीनेशन कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पशु पालकों को वैक्सीनेशन के फायदे भी बताए। उन्होंने क्षेत्र में खोले गए डेयरी सेंटर का निरीक्षण किया और डेयरी संचालकों की सराहना की। इस दौरान ग्रामीणों और पशुपालकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री रेखा आर्य का स्वागत किया। मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी पांडे, पशु चिकित्सा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. कैलाश उनियाल, विकासखंड डोईवाला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके तोमर, पशु चिकित्सालय रानीपोखरी के डॉ. आरके दूबे, वेटरनरी फार्मासिस्ट महावीर प्रसाद रतूड़ी, पैरावेट संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह, क्षेत्र प्रसार अधिकारी राकेश रावत, चंद्र सिंह नेगी, पशुधन सहायक साधु राम नैथानी, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।