Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशRetired Pensioners Organization Demands Free OPD and Pension Deductions Cessation from Uttarakhand Government

पेंशनरों की पेंशन से कटौती बंद करे सरकार

सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन ने उत्तराखंड सरकार से गोल्डन कार्ड की ओपीडी निशुल्क करने और पेंशन से अतिरिक्त कटौती बंद करने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 10 Nov 2024 05:54 PM
share Share

सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने उत्तराखंड सरकार से गोल्डनकार्ड की ओपीडी निशुल्क करने के साथ पेंशन से अतिरिक्त कटौती बंद करने की गुहार लगाई है। चेताया कि सरकार ने पेंशनरों की समस्या का निदान न किया तो आंदोलन किया जायेगा। रविवार को ढालवाला में पेंशनर्स संगठन की मासिक बैठक हुई। संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने सरकार से मांग की कि पंजाब व हरियाणा सरकार की तर्ज पर अतिरिक्त कटौती बन्द की जाये। सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने कोषागार से समय पर पेन्शनरों की पेंशन का भुगतान करने। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की कि गोल्डन कार्ड की ओपीडी नि:शुल्क एवं 35000 पेशनरों का पुन: गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश निर्गत किया जाए। बैठक में संगठन के दिवंगत वरिष्ठ सदस्यों जय प्रकाश शर्मा,विपिन कुमार भट्ट व सल्ट बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पांडेय, अनिता सेमवाल, शशि बंगवाल, उमा सेमवाल, सरोज सेमल्टी, हृदय राम सेमवाल, खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत, भोला सिंह बिष्ट, सूरतसिंह रावत, विश्वनाथ भट्ट, जोत सिंह सुरियाल, उत्तमनन्द भट्ट, परमानन्द रणाकोटि, कन्हैया लाल सेमवाल, प्रेमदत्त डिमरी, जयपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रेमसिंह चौहान, शान्ति प्रसाद उनियाल, गोपाल दत्त खण्डूडी, गोरा सिंह पोखरियाल, पुरुषोतम थपलियाल, संग्रामसिह राणा, क्षेत्रपाल सिंह नेगी, दिगम्बर वेदवाल, सुन्दरलाल चमोली, प्रवीनउनिपाल, जगमोहन थलवाल, ओम शर्मा, अनुसूया पैन्यूली, पूर्णानंद बहुगुणा, सहदेव लाटियान, मुरारी लाल भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें