Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRetired Government Pensioners Protest Against Four-Month Electricity Bill in Munikireti

प्रत्येक माह बिजली बिल दे विभाग

मुनिकीरेती क्षेत्र में सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन ने चार महीने का बिजली बिल एक साथ आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिल में विलंब शुल्क जोड़ा जा रहा है, जो गलत है। संगठन ने हर महीने बिल देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 10 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on

मुनिकीरेती क्षेत्र में चार माह का बिजली बिल एक साथ दिए जाने पर सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चार महीने के बिल में विलंब शुल्क जोड़कर बिल भेजा जा रहा है, जो गलत है। शुक्रवार को ढालवाला में सेवानिवृत्त राजकीय पेशनर्स संगठन मुनिकीरेती की मासिक बैठक हुई। संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान ने कहा कि बिजली विभाग प्रतिमाह विद्युत रीडिंग नहीं ले रहा है। जिससे चार माह का बिल आने पर उस पर विलंब शुल्क भी जोड़ा जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं का आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है। प्रत्येक माह बिल दिया जाए। सचिव भगवती प्रसाद उनियाल ने 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक नोशनल(काल्पनिक) वेतन वृद्धि अनुमन्य किए जाने की तिथि उत्तर प्रदेश की भांति एक जनवरी 2006 करने की मांग की। संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सरकार से मांग की कि गोल्डन कार्ड की ओपीडी व जांच नि:शुल्क करने एवं लगभग 35000 पेशनरों के पुन: गोल्डन कार्ड बनाने का शासनादेश निर्गत करने की सरकार से गुहार लगाई। मौके पर शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, उमा सेमवाल, विजेन्द्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, विशालमणि ममगाईं, मोहन सिंह रावत, भगवान सिंह राणा, अरविंद सिंह तोमर, लक्ष्मी प्रसाद रतूडी, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली, अब्बल सिंह चौहान, रविन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, विश्वनाथ भट्ट, जयपाल सिंह नेगी, जनार्दन प्रसाद उनियाल, गोपाल दत्त खण्डूडी, प्रजा बहादुर, गोरा सिंह पोखरियाल, क्षेत्रपाल सिंह नेगी, जगमोहन थलवाल, ओम शर्मा, पूर्णानंद बहुगुणा, बलवीर पंवार, मंत्री प्रसाद गैरोला, पदम सिंह बिष्ट, देवीदत्त उनियाल, पुरुषोतम थपलियाल, ओम प्रकाश थपलियाल, सोबन सिंह रावत, विन्दु आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें