Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशRamleela Day 3 Enchanting Scenes of Janakpur Market and Pushpvatika

पुष्पवाटिका में सीता को देख मोहित हुए श्रीराम

रामलीला के तीसरे दिन जनकपुरी बाजार और पुष्पवाटिका का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। पुष्पवाटिका में सीता को देखकर श्रीराम मोहित हुए। सीता ने श्रीराम को अपने पति के रूप में मांगा। मुनि विश्वामित्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 6 Oct 2024 04:43 PM
share Share

रामलीला के तीसरे दिन जनकपुरी बाज़ार और पुष्पवाटिका का मनमोहक दृश्य दिखाया गया। पुष्पवाटिका में सीता को देख श्रीराम मोहित हुए। उधर, सीता ने भी श्रीराम को अपने पति के रूप मांगने का वर मां गौरी से मांगा। रामलीला मैदान बनखंडी में चल रही रामलीला के तीसरे दिन वन से आवागमन करने के बाद मुनि विश्वामित्र के साथ श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण को लेकर जनकपुरी पहुंचे। रामलीला में जनकपुरी के बाजार का सुंदर मनमोहक दृश्य दिखाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के दुकानों के स्टॉल दिखाई गई। विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण के साथ पुष्पवाटिका पहुंचे। यहां माता सीता भी अपनी सखियों के साथ पहुंचती है। इस दौरान दोनों एक दूसरे को देखते हैं और मोहित हो जाते हैं इस बात का जिक्र श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण से करते हैं जबकि माता सीता गौरी माता का पूजन कर श्री राम को अपने पति के रूप में वरदान के रूप में मांगते हैं। मौके पर रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, सुरेंद्र कुमार, राकेश पारछा, रमेश कोठियाल, दीपक जोशी, हुकुम चंद, मनमीत कुमार, महेंद्र कुमार, बाली पाल, अनिल धीमान, ललित शर्मा, अशोक मौर्य, सुभाष पाल, पवन पाल, मयंक शर्मा, विनायक कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें