Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsRajaji Park Administration Enhances Wildlife Protection and Fire Prevention Efforts

वनाग्नि रोकने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

राजाजी पार्क प्रशासन ने वन्यजीवों की सुरक्षा और वनाग्नि रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया। रेंज अधिकारी एसएस रावत ने सभी नागरिकों से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 15 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

वन्यजीवों की सुरक्षा और वनाग्नि को रोकने के लिए राजाजी पार्क प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया। इसके लिए पार्क प्रशासन द्वारा जगह-जगह वन गोष्ठियां कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को रामगढ़ रेंज में पार्क प्रशासन ने वन गोष्ठी आयोजित की। जिसमें रेंज अधिकारी एसएस रावत ने कहा कि वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है। ऐसे में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिकों को जागरूक होना होगा। प्रतिबंधित इलाको में कोई भी आम नागरिक प्रवेश न करे। वन्य जीवों की किसी तरह का हमला न करें, किसी भी आबादी क्षेत्र मे वन्य जीव दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उन्होंने कहा कि फरवरी माह से वनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर शुरू हो जाती है। आग की इन घटनाओं से वनों को करोड़ों की क्षति होती है। ऐसे में वन विभाग ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर वनों के महत्त्व के बारे में जानकारी मुहैया कराता है, ओर वनाग्नि की घटनाओं में ग्रामीणों का सहयोग लिया जाता है। वन ईको समिति के अध्यक्ष मंगल रौथाण ने आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की घुसपैठ को लेकर अपनी समस्या वन अधिकारियों के सामने रखी, जिसको लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जंगल किनारे सुरक्षा दीवार लगायी जायेगी, जिससे कि आबादी क्षेत्र को जंगली जानवरों की घुसपैठ से बचाया जा सके। मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह, वार्ड सदस्य मंजू नेगी, विनोद रौथाण, जावेद हुसैन, वन दारोगा अमरीक सिंह, प्रभुदत्त नोटियाल, वन आरक्षी पंकज रावत, जैनब परवीन, दिनेश सिंह, राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें