Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशProtests Erupt Against NPS and UPS National Old Pension Joint Front Observes Black Day

पुरानी पेंशन को बहाल करे सरकार

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। ऋषिकेश में सदस्यों ने काली पट्टी और कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया। प्रांतीय संयुक्त सचिव ने कहा कि पुरानी पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 1 Oct 2024 05:02 PM
share Share

एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया। मोर्चा सदस्यों ने हाथों में काली पट्टी, काले कपड़े और काली टोपी पहनकर काला दिवस मनाकर अपना विरोध दर्ज किया। मंगलवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ऋषिकेश के सदस्यों ने अपने अपने संस्थानों में काला दिवस मनाया। भेड़ एवं ऊन प्रसार संस्थान पशुलोक प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों व कार्यालयों में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और काली पट्टी, काले कपड़े व काली टोपियां पहनकर अपना विरोध जताया। प्रांतीय संयुक्त सचिव अभिषेक नवानी ने कहा कि हम यूपीएस का विरोध करते हैं और राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा एनपीएस यूपीएस से पीड़ित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करवाकर ही दम लेगा अन्यथा आंदोलन की तर्ज तेज की जाएगी। संगठन मंत्री वासुदेव सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारी का शोषण करना बंद करें और पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल करें। डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि ऋषिकेश कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्षरत है। मोर्चा सदस्य संदीप कुकरेती ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल नहीं होती है तो रणनीति के तहत आंदोलन तेज करना पड़ेगा। जब विधायक मंत्री खुद पेंशन ले रहे हैं तो कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने में क्या परेशानी है।

मौके पर डॉ. प्रसून दुबे, हुकम सिंह, मनोज गुप्ता, एसपी घिल्डियाल, विनोद शर्मा, अमन, राजेंद्र रावत हरीश चंद्र बिष्ट, वेद प्रकाश भारद्वाज, आरएस चौहान, तेजपाल सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, माधवानंद, डॉ प्रशांत, विनोद कुमार यादव, आशुतोष, अंशुमन, पवन, हरी कृष्ण, रवि रावत, नवीन अग्रवाल, राजीव शर्मा, सूरज, शिशुपाल सिंह, केऐन जोशी, अंकित, भगवान सिंह, प्रेम सिंह, दिनेश, चम्नेश्वर भट्ट, अनामिका विनीता, डॉ. यासमीन, आरती, नेहा, कुसुम मैथानी, पूनम खंतवाल, नेहा अली, लुबना, सुषमा भट्ट, कृष्णा, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

कर्मचारियों ने रात्रि में एक घंटे घरों में लाइट बंद रखी

डोईवाला। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने काला दिवस मनाया गया। डोईवाला में भी कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। मोर्चे के प्रांतीय आईटी सेल प्रमुख अवधेश सेमवाल ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम के निम्मित कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर कार्य किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर काली डीपी रखकर विरोध जताया जा रहा है। कर्मचारियों द्वारा रात्रि 8 से 9 तक घरों की लाइट भी बंद रखी गयी। विरोध जताने वालों में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय प्रवक्ता अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, रत्नेश दिवेदी, विवेक बधानी, अनिता पाल, पूजा जोशी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें