श्यामपुर में पीड़ितों ने घेरी पुलिस चौकी
श्यामपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में पीड़ितों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। उन्होंने कार्रवाई न होने पर आक्रोश व्यक्त किया और त्वरित कार्रवाई की मांग की। 80 से अधिक...
श्यामपुर में निजी फाइनेंस कंपनी पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को पीड़ित भड़क गए। उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस पर मामले में हीलाहवाली लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी के काफी समझाने के बाद नाराज पीड़ित शीघ्र कार्यवाही के भरोसे पर शांत हुए। गुरुवार दोपहर 50 से ज्यादा लोग श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे। बताया कि उन्होंने निजी फाइनेंस कंपनी ने उन्हें अच्छा ब्याज का झांसा देकर अलग-अलग पॉलिसी में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये जमा कराए। भुगतान करने का मौका आया, तो कंपनी संचालक दफ्तर बंद कर लिया। रकम जमा करने वाले एजेंटों ने उन्हें खुद परेशान बताया। इसकी ठगी से 80 से ज्यादा लोगों की रकम का अता-पता नहीं है। आक्रोशित पीड़ित संगीता देवी, चंद्रकला, जसपाल सिंह, प्रतीक कलूड़ा, शकुंतला चौहान ने कहा कि 18 नवंबर को कंपनी संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाते हुए कोतवाली में आठ तहरीर भी दी गई थी, लेकिन अभीतक पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई करती नहीं दिख रही है। चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने बताया कि फिलहाल इस प्रकरण की जांच लंबित है। पीड़ितों को मामले में शीघ्र अग्रिम कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।