बड़ी सब्जी मंडी को खोलने की तैयारी
हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी खोलने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रशासन ने मंडी परिसर का जायजा लिया। इन दिनों मंडी को सेनेटाइज किया जा रहा है। बीते 18 जून से मंडी बंद...
हरिद्वार रोड स्थित बड़ी सब्जी मंडी खोलने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रशासन ने मंडी परिसर का जायजा लिया। इन दिनों मंडी को सेनेटाइज किया जा रहा है। बीते 18 जून से मंडी बंद हैं।
मंगलवार को एसडीएम वरूण चौधरी के साथ प्रशासन और पुलिस ने बड़ी सब्जी परिसर का निरीक्षण किया। गुरुवार को मंडी खोलने को लेकर पुलिस और प्रशासन के बीच मंथन हुआ। मंगलवार को परिसर में सैनिटाइजेशन किया गया। एसडीएम वरूण चौधरी ने बताया कि प्रशासन गुरूवार को मंडी खोलने पर विचार कर रहा हैं। मंडी खोलने से पहले परिसर को सेनेटाइज किया जाना है। तभी व्यापारिक गतिविधियों का संचालन शुरू किया जाएगा। बीते सप्ताह मंडी समिति अध्यक्ष समेत सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मंडी में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद प्रशासन ने 24 जून तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया। मंडी खोलने को लेकर रिपोर्ट डीएम को भेजेंगे। डीएम के अनुमति मिलने के बाद मंडी को खोला जाएगा। मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य,कोतवाल रितेश शाह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव, आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।