Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPreparations Intensify for Municipal Elections on January 23 Security and Facilities in Place

बूथों पर व्यवस्था जुटाने में लगा प्रशासन

नगर निगम चुनाव का मतदान 23 जनवरी को होना है। प्रशासन और पुलिस ने मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी और यूरिनल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 14 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम चुनाव का मतदान 23 जनवरी को होना है। इसी क्रम में प्रशासन और पुलिस ने मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। क्षेत्र के 40 वार्डों में सभी मतदान केंद्र बूथों पर बिजली, पानी और यूरिनल समेत आवश्यक इंतजामों को दुरुस्त किया जा रहा है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर सीओ कार्यालय ने डिमांड मुख्यालय को भेजी दी है। दरअसल, निगम के 40 वार्डों कुल 36 मतदान केंद्र और 86 बूथ हैं। इनमें संवेदनशील केंद्र 19 और बूथ 41 हैं। जबकि अति संवेदनशील केंद्र 12 और बूथ 27 हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस संवेदनशील-अति संवेदनशील केंद्र और बूथों से जुड़े क्षेत्रों में अभी निगरानी में जुटी है। इनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी पुलिस ने होमवर्क पूरा कर लिया है। सीओ कार्यालय की ओर से क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर फोर्स की तैनाती को लेकर डिमांड भेजी जा चुकी है। वहीं, पुलिस के साथ ही प्रशासन भी चुनाव को सकुशल कराने के लिए आवश्यक सुविधाओं की तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली और यूरीनल की व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। चुनाव को लेकर एसडीएम स्मृता परमार ने संबंधित अधिकारियों को भी व्यवस्थाओं के बाबत सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस व अन्य विभागीय व्यवस्थाओं को लगभग जुटा लिया गया है। मतदान के दिन से पूर्व हर इंतजाम को चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें