रायवाला क्षेत्र में आठ घंटे गुल रहेगी बत्ती
रायवाला क्षेत्र की तीन ग्रामसभाओं में 18 और 20 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे करीब 5000 उपभोक्ता प्रभावित होंगे और पेयजल की आपूर्ति भी बाधित होगी। जल संस्थान के पंप बिजली के...
रायवाला क्षेत्र की तीन ग्रामसभाओं में दो दिन सुबह से शाम तक आठ घंटे बत्ती गुल रहेगी। ऊर्जा निगन में गांवों में विद्युत लाइनों के अनुरक्षण कार्यों के लिए शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए भी दो-चार होना पड़ सकता है। ऊर्जा निगम के ऋषिकेश कार्यालय के मुताबिक प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और रायवाला में बिजली लाइनों की मरम्मत की जानी है, जिसके चलते 18 और 20 नवंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक शटडाउन किया जाएगा। करीब पांच हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। बिजली सप्लाई बाधित होने से क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था भी लड़खड़ाने की पूरी आशंका है। जनरेटर नहीं होने के चलते जल संस्थान के पंप बगैर बिजली के संचालित नहीं हो पाते हैं, जिसके चलते पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से भी स्थानीय लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।
जल संस्थान के एअई कमलेश पंत ने बताया कि तीन ग्रामसभाओं में सुबह, दोपहर और शाम को पेयजल की सप्लाई की जाती है। शट डाउन की वजह से दोपहर में पानी नहीं आएगा। बिजली सप्लाई सुचारू होने पर शाम को अतिरिक्त पानी दिया जाएगा। उधर, ऊर्जा निगम के ईई शक्ति प्रसाद ने बताया कि अनुरक्षण कार्यो का होना जरूरी है, जिसके चलते यह शटडाउन लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को ही बेहतर बिजली सप्लाई की सुविधा मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।