बेवजह घूमने वालों पर ही पुलिस की सख्ती
दोपहर 12 बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का ऋषिकेश में सख्ती से पालन हो रहा है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की खास नजर है। गुरुवार को ऐसे करीब...
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
दोपहर 12 बजे के बाद कोविड कर्फ्यू का ऋषिकेश में सख्ती से पालन हो रहा है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की खास नजर है। गुरुवार को ऐसे करीब दो दर्जन लोगों के पुलिस ने चालान काटने की कार्रवाई की।
बाजार बंद होने के बाद कुछ लोग किसी न किसी बहाने सड़कों पर घूम रहे हैं। कई दवाई का बहाना बना रहे हैं, तो कोई जरूरी काम से निकलने की बात कह रहा है। स्थानीय पुलिस कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवा रही है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद पुलिस एक्शन में दिखी। चंद्रभागा पुल, त्रिवेणीघाट चौक, कोयलघाटी, श्यामपुर और नटराज चौक आदि स्थानों पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों को रोका गया। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों का चालान भी काटा गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो दर्जन के चालान काटे हैं। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जरूरी काम से आने वालों को छूट दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।