मुनिकीरेती में 25 सवारी वाहन सीज
मुनिकीरेती में शुक्रवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 25 वाहन सीज किए गए। इसमें टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई से सवारी वाहन चालकों में हड़कंप...
मुनिकीरेती में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमों का उल्लंघन कर वाहन दौड़ाने पर शुक्रवार को 25 वाहन सीज किए गए। इसमें टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा शामिल रहे। अचानक हुई इस कार्रवाई से दिनभर सवारी वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को पुलिस टीम ने बदरीनाथ हाईवे स्थित शिवानंद गेट, खारा स्रोत और मधुबन तिराहा पर बेतरतीब सवारी वाहन खड़े मिले। इन वाहनों की वजह से राजमार्ग पर जाम के हालत बनते ही पुलिस एक्शन में आ गई। टीम ने एक के बाद एक ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा का सीज करना शुरू किया। सुबह से लेकर दोपहर तक कुल 25 वाहनों को सीज कर भद्रकाली चौकी पहुंचाया गया। पुलिस की कार्रवाई से मुनिकीरेती में सवारी वाहन चालकों में अफरा-तफरी फैली रही। बचने के लिए कई चालकों ने मुनिकीरेती का रुख ही नहीं किया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में एसएसआई एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय, एसआई प्रदीप रावत, मनोज ममगाईं, आशीष शर्मा, पिंकी तोमर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।