Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशPolice Seizes 25 Vehicles for Violating Traffic Rules on Badrinath Highway

मुनिकीरेती में 25 सवारी वाहन सीज

मुनिकीरेती में शुक्रवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 25 वाहन सीज किए गए। इसमें टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई से सवारी वाहन चालकों में हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 8 Nov 2024 05:19 PM
share Share

मुनिकीरेती में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमों का उल्लंघन कर वाहन दौड़ाने पर शुक्रवार को 25 वाहन सीज किए गए। इसमें टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा शामिल रहे। अचानक हुई इस कार्रवाई से दिनभर सवारी वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को पुलिस टीम ने बदरीनाथ हाईवे स्थित शिवानंद गेट, खारा स्रोत और मधुबन तिराहा पर बेतरतीब सवारी वाहन खड़े मिले। इन वाहनों की वजह से राजमार्ग पर जाम के हालत बनते ही पुलिस एक्शन में आ गई। टीम ने एक के बाद एक ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा का सीज करना शुरू किया। सुबह से लेकर दोपहर तक कुल 25 वाहनों को सीज कर भद्रकाली चौकी पहुंचाया गया। पुलिस की कार्रवाई से मुनिकीरेती में सवारी वाहन चालकों में अफरा-तफरी फैली रही। बचने के लिए कई चालकों ने मुनिकीरेती का रुख ही नहीं किया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में एसएसआई एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय, एसआई प्रदीप रावत, मनोज ममगाईं, आशीष शर्मा, पिंकी तोमर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें