Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice Search for Professional Shooter in Nitin Dev Murder Case After 72 Hours

प्रोफेशनल शूटरों ने की कैफे संचालक की हत्या

तपोवन में साइबर कैफे संचालक नितिन देव की हत्या के 72 घंटे बाद भी पुलिस शूटरों को पकड़ नहीं पाई है। जांच में पता चला है कि आरोपी प्रोफेशनल हैं। पुलिस ने दो टीमों को यूपी भेजा है और सीसीटीवी फुटेज व...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
 प्रोफेशनल शूटरों ने की कैफे संचालक की हत्या

तपोवन में साइबर कैफे संचालक नितिन देव की हत्या करने वाले शूटर 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। वारदात में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शूटर प्रोफेशनल हैं। उनकी धरपकड़ के लिए दो टीमों को पड़ोसी राज्य यूपी में रवाना किया गया है। इसमें यूपी पुलिस की मदद भी टिहरी पुलिस ले रही है। पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य जानकारियों को भी साझा करने का दावा है। शनिवार को एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल मुनिकीरेती पहुंचे। उन्होंने तपोवन स्थित डेक्कन वैली आपर्टमेंट में कैफे संचालक नितिन देव की हत्या की वारदात की विस्तृत जानकारी हासिल की।

जांच में जुटी पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शूटरों की शीघ्र धरपकड़ के लिए पुलिस की साइबर टीम को भी एक्टिवेट किया गया। अभी तक पुलिस जांच में शूटर का आधार कार्ड फर्जी निकला है, जिस पर उसका नाम नितिन दर्ज था। पुलिस को यह भी पता चला है कि जो मोबाइल नंबर आरोपी ने आपर्टमेंट में किराये पर फ्लैट लेने के दौरान दिया था। वह सिम भी फर्जी आईडीपी पर ही लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें हत्या के खुलासे के लिए 24 घंटे लगी हुई हैं। आवश्यक जानकारियों को जुटाया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ का दावा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें