Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice is making people aware even in rural areas

ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक कर रही पुलिस

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कई गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 17 May 2021 06:20 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश। संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। कई गांव में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक कर रही है।

रानीपोखरी थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि गांवों में ग्रामीण कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। लिहाजा अधिक लोगों के संक्रमित होने पर कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए। जहां पर प्रशासन की ओर से रसद पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव की जानकारी भी दे रही है। साथ ही कोविड कर्फ्यू में गांव से बाहर न निकलने का आग्रह किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान सहित सख्त कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें