Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice File Case Against Five in Assault on Ex-Serviceman in Shyampur Video Goes Viral

घर से घसीट कर पूर्व सैनिक को पीटा

श्यामपुर में एक पूर्व सैनिक को घर से घसीटकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 15 March 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
घर से घसीट कर पूर्व सैनिक को पीटा

श्यामपुर में एक पूर्व सैनिक को घर से घसीटकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि मारपीट में संलिप्त अज्ञातों की पहचान के प्रयास में पुलिस जुट गई है। वहीं, मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। शनिवार को मामले में नाराज पूर्व सैनिक ग्रामीणों के साथ कोतवाली ऋषिकेश पहुंचे और आरोपियों की धरपकड़ के लिये घेराव भी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर स्थित भल्लाफार्म निवासी ममता रावत ने तहरीर दी। बताया कि होली के दिन शुक्रवार अपराह्न 3:30 बजे पड़ोस में रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोग पति आशीष रावत को अगवा करने की नीयत से घर में घुसे। वह पति को खींचकर बाहर लाए, तो इसका विरोध किया। आरोप है कि सभी आरोपियों ने पति पर पर हमला कर दिया। धारदार हथियार और लोहे की रॉड से जानलेवा वार किए। बीचबचाव करने पर आरोपियों ने ममता की भी पिटाई की। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रवि दीक्षित, ममता दीक्षित, तरुण, माधवी और अमृत बलौरी तथा अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना से नाराज पूर्व सैनिक एवं ग्रामीणी शनिवार को कोतवाली पहुंचे और घेराव किया। पुलिस के मामले में कार्रवाई का भरोसा देने पर वह माने। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अज्ञातों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।