Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशPolice are being vigilant regarding the Corona virus The police officer instructed the police personnel to use masks and sanitizers

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषWed, 18 March 2020 12:01 AM
share Share

ऋषिकेश। कोरोना वायरस को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत ने रानीपोखरी थाने का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस की चपेट से बचने का जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अनिवार्य रूप से मास्क जरूर पहने और संक्रमण से बचने को दिन में तीन से चार बार सेनेटाइजर से हाथ धोएं। इस दौरान उन्होंने लोगों से इस वायरस से बचने को एहतियात बरतने अपील की। थाना परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। रानीपोखरी थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध कराएं गए हैं। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में ना आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें