वाद-विवाद में खुशी रही अव्वल

सेतु फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों संग आईडीपीएल क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वच्छता विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, आयुषी कपरुवान ने द्वितीय व उज्जवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 17 Feb 2020 11:52 PM
share Share

सेतु फाउंडेशन का स्वच्छता कार्यक्रम

आईडीपीएल क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता विषय पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

सेतु फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों संग आईडीपीएल क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वच्छता विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम, आयुषी कपरुवान ने द्वितीय व उज्जवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सोमवार को सेतु फाउंडेशन ने सेवा टीएचडीसी के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय आईडीपीएल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व संस्था सदस्यों ने मिलकर आईडीपीएल क्षेत्र में सफाई कर एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। विद्यालय की प्राचार्य सुधा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इससे विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों को भी रोका जा सकता है। फाउंडेशन की सचिव सरिता भट्ट ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में स्कूलों व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, ताकि लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा हो। इसके बाद विद्यालय परिसर में स्वच्छता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें खुशी ने प्रथम, आयुषी कपरुवान ने द्वितीय व उज्जवल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर ममता भट्ट, जानकी रमन झा, अलका थपलियाल, सुनीता जोशी, विजय लक्ष्मी, सुशील, अमन प्रजापति आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें