एसडीआरएफ: दरोगा के लिए 105 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की
एसडीआरएफ मुख्यालय में पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती परीक्षा का पहला दिन एसडीआरएफ मुख्यालय में पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती परीक्षा का पहला दिन एसडीआरएफ म
एसडीआरएफ मुख्यालय में उत्तराखंड पुलिस में सोमवार को पहले दिन उपनिरीक्षक पद के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा हुई। 241 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 105 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे। सोमवार को रानीपोखरी स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में सेनानायक मणिकांत मिश्रा की देखरेख में शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा हुई। सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया में सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की टोलियां बनाई गईं। इसके बाद टोलीवार शारीरिक नापजोख की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें बोल थ्रो (गेंद फेंकना) के उपरांत लंबीकूद और चीनिंग अप की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों की दंड बैठक की परीक्षा ली गई। उपरोक्त समस्त इवेंट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 05 किलोमीटर की दौड़ हुई। सेनानायक मिश्रा ने बताया कि शारीरिक नापजोख परीक्षा में 105 अभ्यर्थी सफल और 135 अभ्यर्थी असफल रहे। एक अभ्यर्थी चोटिल हुआ। जिसको मौके पर उपस्थिति एसडीआरएफ की मेडिकल टीम द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन दोपहर 1 से 2 बजे के बीच पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि दोपहर 1 से 2 बजे के मध्य जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।