जंगल को आग को लेकर गश्त बढ़ाई

4 हजार हेक्टेयर में फैला है ऋषिकेश वन रेंज4 हजार हेक्टेयर में फैला है ऋषिकेश वन रेंज4 हजार हेक्टेयर में फैला है ऋषिकेश वन रेंज4 हजार हेक्टेयर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 6 April 2021 05:50 PM
share Share

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

गर्मी बढ़ते ही ऋषिकेश वन रेंज ने जंगल को आग की संभावित घटना से बचाने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। 4 हजार हेक्टेयर में फैले वन क्षेत्र में वन कर्मी पैदल गश्त कर रहे हैं।

गौहरी रेंज के नीलकंठ क्षेत्र में पिछले चार दिन से धधक रहे जंगल से सबक लेते हुए ऋषिकेश वन रेंज ने दावानल की घटना की रोकथाम को निगरानी तेज कर दी है। वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि फायर सीजन में वन्य जीव और संपदा को आग से बचाने लिए तैयारी हर साल की जाती है। तीन क्रू स्टेशन बनाए गए हैं और 7 फायर वाचर तैनात किए गए हैं, लेकिन नीलकंठ के जंगल में आग की घटना को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। गश्त के लिए अतिरिक्त टीम गठित की गई जो प्रतिदिन 78 किलोमीटर लंबी गश्त कर रहे हैं। तालमेल बनाने के लिए प्रत्येक टीम को अत्याधुनिक वायरलैस सेट उपलब्ध कराया गया है। ताकि संभावित आग की घटना पर तत्काल काबू में किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें