Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsParmarth Niketan reached famous actress Poonam Kaur

प्रसिद्ध अभिनेत्री पूनम कौर पहुंची परमार्थ निकेतन

स्वामी चिदानन्द महाराज से मुलाकात कर नई हिन्दी फिल्म थ्री-देव की सफलता को लिया आशीर्वाद स्वामी चिदानन्द महाराज से मुलाकात कर नई हिन्दी फिल्म थ्री-देव की सफलता को लिया आशीर्वाद स्वामी चिदानन्द महाराज...

हिन्दुस्तान टीम रिषिकेषWed, 2 May 2018 05:06 PM
share Share
Follow Us on

प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं माडल पूनम कौर बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंची। पूनम ने वहां स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर अपनी नई हिन्दी फिल्म थ्री देव के लिये आशीर्वाद लिया। परमार्थ निकेतन वाटिका में पूनम कौर ने स्वामी चिदानंद महाराज से भेंटकर आध्यात्मिक, योग, ध्यान और मन की शान्ति आदि विषयों पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। पूनम कौर ने तेलगु, तमिल व हिन्दी सिनेमा में अनेक यादगार फिल्में की हैं। इनमें से प्रमुख है तेलगु ओका वी चित्रम, नेजिरुकुम वरई तमिल, से सोर्यम तेलगु फिल्म के लिये वर्ष 2008 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिये फिल्म फेयर अवार्ड भी उन्हें मिला था। पूनम कौर ने परमार्थ गंगा तट में गंगा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पूनम कौर ने देश की पवित्र नदियों और महिला सशक्तिकरण के लिये काम करने का संकल्प भी लिया। अभिनेत्री पूनम कौर को शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें