Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh Newsopening of Garhwali Vedio song Saunli Jani

गढ़वाली वीडियो गीत सौंली जनि का लोकापर्ण

गढ़वाल महासभा ने वीडियो गीत के लोकापर्ण हेतु आयोजित किया कार्यक्रमगढ़वाल महासभा ने वीडियो गीत के लोकापर्ण हेतु आयोजित किया कार्यक्रम गढ़वाल महासभा ने वीडियो गीत के लोकापर्ण हेतु आयोजित किया...

हिन्दुस्तान टीम रिषिकेषWed, 19 Sep 2018 06:44 PM
share Share
Follow Us on

गढ़वाल महासभा ने कार्यक्रम आयोजित कर साहब आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नवनिर्मित वीडियो गीत सौंली जनि का लोकापर्ण किया। इस वीडियो गीत में पहाड़ की मौलिक सुंदरता एवं पौराणिक शब्दों का चयन किया गया है। सौंली जनि गढ़वाली वीडियो गीत प्रेमी प्रेमिका के सौंदर्यीकरण पर आधारित है। बुधवार को गढ़वाल महासभा ने दून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत साहब आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नवनिर्मित वीडियो गीत सौंली जनि का लोकार्पण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, स्वामी देव भक्त सुखदेव स्वरूप, लोक गायक साहब सिंह रमोला एवं रज्जी फिल्म के निर्माता, निदेशक राकेश गुसाईं ने संयुक्त रूप से किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने बताया कि यह वीडियो एल्बम लोक गायक साहब सिंह रमोला एवं लोक गायिका आकांक्षा रमोला ने बनाया है। गढ़वाली एल्बमों के माध्यम से आज हमारी बोली एवं संस्कृति का संरक्षण हो पा रहा है। युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है। इसके संवर्धन के लिए सरकार भी पहल करे, तो उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही बहुत जरूरी है कि हम लोग अपने घरों में अपने बच्चो के साथ आंचलिक बोली भाषा में अवश्य वार्तालाप करें। लोक गायक साहब सिंह रमोला ने बताया कि उनका ये नया गीत उपमा अलंकार से अलंकृत गीत है। जो कि प्रेमी प्रेमिका की सौंदर्यकरण पर आधारित है। इसमें पहाड़ की मौलिक सुंदरता एवं पौराणिक शब्दों का चयन कर गाया गया है। यूटयूब पर अब तक इस गीत को दो लाख से अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जा चुका है। बताया कि इस माह नवरात्र पर भगवती नंदा देवी पर उनके दो नए भक्ति गीत एवं पलायन विषय पर आधारित गीत रिलीज होने जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को जंक फूड से बचाव एवं जागरूक हेतु एक बालगीत मैगी सॉन्ग कुमारी सरगम रमोला की आवाज में जल्द ही रिलीज किया जाएगा। मौके पर लक्की नेगी, मोहन रावत, आशुतोष कुड़ियाल, लक्ष्मण असवाल, दीपिका पंत, मनोज नेगी, अखिलेश नौटियाल, अर्जुन तनवर, दिनेश सकलानी, सुनील मानसी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें