Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsOne arrested for violating lockdown

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक गिरफ्तार

बैकरी संचालक के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा बैकरी संचालक के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा बैकरी संचालक के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा बैकरी संचालक के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा बैकरी संचालक के खिलाफ धारा 188...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 30 March 2020 09:06 PM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दौरान बैकरी में मजदूरों से काम कराने पर पुलिस ने बैकरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि बिना अनुमति वाहन चलाने पर पांच वाहनों का एमवी ऐक्ट में चालान करने के साथ दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

रानीपोखरी थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान नंबदारा वेंडिग प्वाइंट के सामने केक एंड बेक नाम की बैकरी में कुछ मजदूरों का झुंड एकत्रित हो रखा था। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि उक्त बैकरी में उत्पादन कार्य चल रहा हैं। लिहाजा पुलिस बैकरी संचालक मंजीत पुत्र रोशन चंदेल, निवासी कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी रानीपोखरी को गिरफ्तार कर लिया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया कि लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति सड़क पर वाहन दौड़ाने पर पांच वाहनों का चालान किया गया। वहीं दो वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष ने लोगों लॉकडान के दौरान बिना कारण सड़क पर न निकलने की अपील भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें