Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशOIMT Organizes Orientation Program for New BBA and BCA Students

लगन और ऊंची सोच से ही प्राप्त होता है लक्ष्य: डा. प्रवीण

ओआईएमटी में मंगलवार को बीबीए एवं बीसीए के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अनुशासन, कैरिअर और व्यावसायिक शिक्षा पर जानकारी दी। संस्थान के निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 27 Aug 2024 06:27 PM
share Share

ओआईएमटी में मंगलवार को बीबीए एवं बीसीए के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्रओं को अनुशासन, कैरिअर, व्यावसायिक शिक्षा सहित तमाम जानकारियां दीं। मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बीबीए एवं बीसीए में नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने किया। उन्होंने कहा कि संस्थान आप सभी के लिए हर समय अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए कटिबद्ध रहेगा। छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा में अपने कैरिअर के लिए समस्त पाठ्यक्रमों को अच्छे से अध्ययन करना चाहिए। जिससे वे विषय में पारंगत बनेंगे। कहा कि ल़क्ष्य को विहीन मत होने दें, क्योंकि लक्ष्य की प्राप्ति वही करता है जो लगन और सोच को उंचाइयों तक रखता है।

संस्थान के प्रोफेसर डॉ. विकास गैरोला ने छात्रों को विभिन्न कैरिअर से संबंधित जानकारियां दी। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल रानाकोटि ने सभी छात्रों को संस्थान की पिछली उपलब्धियों के बारे में बताया। कहा कि यहां के छात्र देश की विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना करिअर का सपना पूरा कर रहे हैं। कहा कि सभी के लिए संस्थान पर्सनालिटी डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग, मॉक इंटरव्यू, आदि का आयोजन समय समय पर करता है, जिससे छात्रों की दक्षता में विकास होता है। मौके पर कार्यक्रम संचालक इति गुप्ता, प्रमोद उनियाल, दिशा ढींगरा, डा. संतोष डबराल, डॉ. राजेश मनचंदा, डॉ. आम्रपाली, नवीन द्विवेदी, अनिल रानाकोटी, अरूण कुमार दुबे, अभिषेक कालरा, अजीत, मुकेश रणाकोटि, डा. गंगोत्री रावत, विजयकांत मंमगाईं, मुकेश शर्मा, हेमलता गुप्ता, अभिषेक बडोनी, अमित बडोनी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें