Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशOfficers should overcome electricity problems Aggarwal

बिजली की समस्याएं दूर करें अधिकारी: अग्रवाल

विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 5 Feb 2021 05:10 PM
share Share

विस अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक

तेजी से कार्य करने के दिए निर्देश

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्षेत्र में सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, नए विद्युत तार बिछाने आदि कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उर्जा निगम के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीरभद्र में शीघ्र ही लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इस कार्य को लेकर अधिकारी तीव्र गति से कार्य करें। क्षेत्र में होने वाली लो वोल्टेज की समस्या से निजात, ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, नए विद्युत तारों के बिछाने और जर्जर विद्युत पोल को बदलने आदि पर कार्य किया जाए, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि वीरभद्र बिजली घर के परिसर में 33 केवी का सब स्टेशन बनने से वीरभद्र, छिद्दरवाला, श्यामपुर, मालवीय नगर, मीरा नगर, गुमानीवाला, अमित ग्राम सहित अन्य क्षेत्रों के लगभग 7000 उपभोक्ताओं को लो बोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा। ऋषिकेश में विगत तीन महीनों में 27 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई है, वही 13 नए ट्रांसफार्मर लगा कर लो वोल्टेज की समस्या का निदान किया गया है। क्षेत्र में 15 किलोमीटर में नए विद्युत तार बिछाए गए हैं। विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को क्षेत्रवासियों से सामंजस्य बनाते हुए कार्यों को करने के निर्देश दिए। इस दौरान ऋषिकेश ग्रामीण के उपखंड अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 6 आरएसके 4- शुक्रवार को कैंप कार्यालय में उर्जा निगम के अधिकारियों संग बैठक करते विस अध्यक्ष।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें