Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsNSS Camp at Saraswati Vidya Mandir Promoting Education and Social Responsibility

समाज में एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने स्वयंसेवियों को एनएसएस की महत्ता की जानकारी दी। शिविर के दौरान शिक्षा और साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 14 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में मंगलवार को एनएसएस शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने स्वयंसेवियों को एनएसएस की महत्ता के बारे में जानकारियां दीं। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की शुरूआत योगाभ्यास से हुई। इसके साथ स्वयंसेवियों ने क्षेत्र में लोगों को शिक्षा की महत्ता और साक्षरता के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में शिशु विद्या मंदिर स्कूल आदर्श नगर के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने स्वयंसेवकों को वर्तमान समय में समाज में एनएसएस की भूमिका तथा उसके लाभों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियां को देखते हुए अन्याय, शोषण एवं कुरीतियों से समाज को बचाकर राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करनी चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों के अनुशासन और व्यवस्थित दिनचर्या की प्रशंसा की। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी, महाराष्ट्र निवास शिशु मंदिर की प्रधानाचार्या अनीता रयाल, पूनम अनेजा, मनोज कुमार गुप्ता, रविंद्र सिंह परमार, अजीत रावत, विनय सेमवाल, सुंदर दवाण, नेहा मालायन, मनोज पंत, करणपाल बिष्ट, प्रवेश कुमार, सतीश चौहान, राजेश बडोला, रीना पाटिल, सुहानी सेमवाल, लक्ष्मी चौहान, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें