Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशNow IDPL cases will be registered in Shyampur post

अब श्यामपुर चौकी में दर्ज होंगे आईडीपीएल के मामले

क्षेत्र के फरियादियों को नापनी पड़ेगी 4 किमी अतिरिक्त दूरी क्षेत्र के फरियादियों को नापनी पड़ेगी 4 किमी अतिरिक्त दूरी क्षेत्र के फरियादियों को नापनी पड़ेगी 4 किमी अतिरिक्त दूरी क्षेत्र के फरियादियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 13 Aug 2020 02:30 PM
share Share

अब आईडीपीएल चौकी से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग और प्राथमिक दर्ज श्यामपुर चौकी में होगी। लिहाजा क्षेत्र के फरियादियों को करीब 4 किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी होगी। आईडीपीएल चौकी के एक सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल चौकी में तैनात 35 वर्षीय एक सिपाही को दो दिन पहले बुखार की शिकायत हुई। उसका कोरोना सैंपल कराया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार रात पॉजिटिव आयी है। संक्रमित सिपाही को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कर दिया है। साथ ही उसके संपर्क में आए तीन साथी कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि चौकी में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। गुरुवार सुबह पूरी चौकी को सेनेटाइज कराया गया। साथ ही आईडीपीएल चौकी से संबंध बापूग्राम, बीस बीघा, मीरानगर, आईडीपीएल, गीतानगर क्षेत्र के किसी वाद से संबंधित रिपोर्टिंग और प्राथमिकी श्यामपुर चौकी में दर्ज होगी। गुरुवार से ही यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। आईडीपीएल चौकी में शिकायतकर्ता को किसी तरह कि दिक्कत नहीं हो इसके लिए चौकी से बाहर उचित मार्ग दर्शन के लिए चीता पुलिस की तैनाती रहेगी। मामले में श्यामपुर चौकी इंचार्ज को आईडीपीएल चौकी क्षेत्र की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।सील नहीं हुई चौकीआईडीपीएल चौकी में चौकी इंचार्ज समेत 11 सिपाही हैं, जिनमें अधिकांश फिल्ड में रहते हैं। एक सिपाही के कोरोना संक्रमित होने पर भी चौकी सील नहीं की गई। कोतवाल ने बताया कि अधिकांश कर्मियों की ड्यूटी फिल्ड में है, ऐसे में चौकी सील नहीं की गई। जरूरत पड़ने पर कर्मियों की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें