Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशNo drainage in the road water entered into houses

सड़क में निकासी नहीं घरो में घुसा पानी

गुमानीवाला में बनी सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन पहली ही बारिश में पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों में विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 20 May 2021 07:00 PM
share Share

श्यामपुर। संवाददाता

गुमानीवाला में बनी सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजतन पहली ही बारिश में पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने बताया कि लोनिवि ने गुमानीवाला में एक महीने पहले सड़क बनायी, लेकिन सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाली को नजर अंदाज किया। जबकि उस दौरान विभागीय अधिकारियों से नाली बनाने की मांग की गई थी।

24 घंटे से हो रही बारिश के चलते सड़क जलमग्न होने से बरसात का पानी घरों में घुस गया है। विभागीय एई को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने एई पर गैर जिम्मेदार व्यवहार करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि लोनिवि ने क्षेत्र में गलत तरीके से सड़कें बनायी हैं। गुणवत्ता कमी से भी अवगत कराया, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता विपुल सैनी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की समस्या संज्ञान में नहीं आयी है। मामले को दिखवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें