भदौरिया ने एम्स में जाना गंभीर बीमार बच्चों का हाल
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया पहुंचीं ऋषिकेश एम्स पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती बच्चों
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया गुरुवार को ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंची। उन्होंने संस्थान में सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक विभाग का निरीक्षण किया। पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना। निरीक्षण में मिशन निदेशक को कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सेंटर में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि मिशन के सहयोग से छोटे बच्चों के इलाज के लिए 42 बेड का सेन्टर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक स्थापित है। सेंटर में एक महीने से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के उन सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जो गंभीर बीमार हैं। मिशन निदेशक ने स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने केंद्र के जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू का हाल देखा। निदेशक ने उन्हें संस्थान की मेडिकल फेसिलिटी और संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में केंद्र में 12 बाल रोगियों का इलाज चल रहा है। संस्थान का उद्देश्य है कि बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार का इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है और आवश्यक स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।