Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsNewly Appointed Panchayat Secretaries Visit Rani Pokhari for Development Insights

जम्मू के 115 ग्राम पंचायत सचिवों ने रानीपोखरी का भ्रमण किया

जम्मू के 115 नव नियुक्त ग्राम पंचायत सचिवों ने रानीपोखरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने विकास कार्यों का अवलोकन किया और पंचायत की कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान सुधीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 28 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू के 115 ग्राम पंचायत सचिवों ने रानीपोखरी का भ्रमण किया

जम्मू के 115 नव नियुक्त ग्राम पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को रानीपोखरी ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रानीपोखरी ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों को देखा और समझा। जम्मू के 115 नव नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव रानीपोखरी पहुंचे। यहां उन्होंने रानीपोखरी ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारियां ली। नोडल अधिकारी जम्मू रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नए अधिकारी उत्तराखंड की पंचायत की कार्य शैली जानने पहुंचे हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की आय के बारे में भी जाना है। उन्होंने रानीपोखरी और माजरीग्रांट ग्राम पंचायत में हुए राज्य और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को देखा और समझा। रानीपोखरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व प्रशासक सुधीर रतूड़ी ने सभी पंचायत सचिवों को बताया कि कैसे उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में शासन प्रशासन के सहयोग से आय के नए स्रोत पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक रानीपोखरी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का 4500 से अधिक विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि और सात बडे अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। मौके पर डिस्टिक ऑपरेशन अधिकारी संदीप, जम्मू के नए ग्राम पंचायत सचिव जय शुभम प्रहार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें