पेन-इंडिया स्कूल में धूमधाम से मनाया गया न्यू ईयर
पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में सीएससी बाल विद्यालय में न्यू ईयर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने मनचाहे रंगों में 'हैप्पी न्यू ईयर -2025' लिखा। सभी ने उत्साह से डांस किया और...
पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में न्यू ईयर थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर और केक काटकर नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। सोमवार को पेन-इंडिया स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी बच्चों की पेंटिंग को सराहा गया। बच्चों ने अंग्रेजी के अक्षरों में मनचाहे रंग भरकर ‘हैप्पी न्यू ईयर -2025 लिखा। शिक्षिकाओं व बच्चों ने हैप्पी न्यू ईयर के बैनरों एवं गुब्बारों से सुंदर सजावट की। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की एक्टिविटी को सराहा गया। नौनिहालों ने स्कूल की सजावट में शिक्षिकाओं का सहयोग किया। इस दौरान बच्चे उत्साहित नजर आए। न्यू ईयर की थीम पर आयोजित गीतों पर बच्चों ने खूब डांस किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने कहा कि वर्ष 2025 में हम सामाजिक हित में गतिविधियों को और गति प्रदान करेंगे। संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि नव वर्ष नई उमंग व नए उत्साह का प्रतीक है, हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस दौरान शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, किरण पंवार, परविंदर कौर, शिवानी चौहान सहित सहायिका नीलम मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।