Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशNew Sanskrit Primary Schools to Open in Rishikesh with Modern Curriculum

वित्तमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पर सहायक निदेशक मेहरबान

ऋषिकेश में आधुनिक विषयों के साथ दो संस्कृत प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने विद्यालयों का निरीक्षण किया और निर्धन छात्रों को गर्म वस्त्र वितरित किए। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 21 Nov 2024 04:45 PM
share Share

ऋषिकेश में आधुनिक विषयों के साथ संस्कृत के दो प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। इस कड़ी में गुरुवार को सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल तीर्थनगरी पहुंचे। उन्होंने दो प्राथमिक विद्यालयों के लिए ऋषिकेश शहर में कृष्ण कुंज आश्रम एवं हरिद्वार रोड पर बाबा नीम करौली हनुमान मंदिर के पास नवचेतना हाई स्कूल का सघन निरीक्षण किया। अपने पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद घिल्डियाल की स्मृति में श्री कृष्णा संस्कृत विद्यालय के निर्धन छात्रों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के जमाने से ही संस्कृत शिक्षा कक्षा 6 से प्रारंभ होती है, परंतु अब सरकार संस्कृत प्रवेशिका पर विशेष फोकस कर रही है। इसके लिए सहायक निदेशक ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र एवं लंबे समय तक लेक्चरर के रूप में अपनी कर्म स्थली रहे राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के पास ऋषिकेश शहर के कृष्ण कुंज आश्रम एवं हरिद्वार रोड पर नवचेतना हाई स्कूल को इसके लिए उपयुक्त पाते हुए सघन निरीक्षण किया है। बताया है कि शीघ्र दोनों विद्यालय आगामी शिक्षा सत्र से अस्तित्व में आ जाएंगे। विदित है कि ऋषिकेश क्षेत्र में काफी संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय वर्षों से चल रहे हैं, परंतु अभी तक कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं था। इसकी शुरुआत होने की खबर से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। लोगों का मानना है कि इससे जहां एक तरफ देव वाणी का सम्मान होगा तो दूसरी तरफ बेरोजगारों के लिए रोजगार के सृजन के अवसर मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें