छह कैडेट इंटर बटालियन सिलेक्शन शिविर में करेंगे प्रतिभाग
15-24 अक्तूबर तक हल्द्वानी में आयोजित इंटर बटालियन सिलेक्शन में श्रीदेव सुमन विवि के छह एनसीसी कैडेट भाग लेंगे। चयनित कैडेट दिल्ली में रिपब्लिक डे पर होने वाले कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। विवि के...
15-24 अक्तूबर तक हल्द्वानी में आयोजित इंटर बटालियन सिलेक्शन श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के छह एनसीसी कैडेट प्रतिभाग करेंगे। इस शिविर में चयनित होन वाले कैडेट दिल्ली में रिब्लिक डे पर होने वाले कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने इंटर बटालियन सिलेक्शन के लिए चयनित कैडेट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विवि के छह छात्रों का चयन 15-24 अक्तूबर तक रानीबाग हल्द्वानी में आयोजित होने वाले इंटर बटालियन सिलेक्शन शिविर के लिए हुआ है, जो विवि के लिए गर्व की बात है। एनसी सी अधिकारी मेजर धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि विवि के आर्यन नेगी, आयुष राणा, गरिमा पांडे, निषिता कात्यायनी शुक्ला, सुमित पठोई और नमन ममगाईं का हल्द्वानी में आयोजित शिविर में शिरकत करेंगे। इस शिविर में चयन होने के पश्चात कैडेट को वर्ष 2025 के रिपब्लिक डे पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिलेगा। बीते रिपब्लिक डे पर भी विवि के तीन कैडेट ने कार्यक्रम में शिरकत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।